हाल ही में भारतीय रेलवे ने चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में देश के पहले हाइड्रोजन-चालित कोच का सफल परीक्षण किया। यह भारत के स्वच्छ और हरित परिवहन की दिशा में बड़ा कदम है। 1,200 हॉर्स पावर की यह ट्रेन "हाइड्रोजन फॉर हेरिटेज" पहल के तहत विकसित की जा रही है, जिसमें 35 हाइड्रोजन ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे कार्बन उत्सर्जन शून्य रहेगा।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ