असम की एक संस्था ने भारत का पहला गिद्ध संरक्षण पोर्टल 'द वल्चर नेटवर्क' विकसित किया है। यह पोर्टल 2 सितंबर 2025 को We Foundation India द्वारा गुवाहाटी विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग के साथ मिलकर शुरू किया गया। इसका उद्देश्य स्थानीय भाषाओं में जानकारी देकर समुदायों को गिद्धों के पारिस्थितिक और आर्थिक महत्व के बारे में जागरूक करना है। यह क्लाउड-आधारित ज्ञान मंच है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी