भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव चलाया। चिनार कॉर्प्स द्वारा लिदवास क्षेत्र में इस अभियान के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए, जिनमें पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा कमांडर हाशिम मूसा शामिल था। दो दिन चले इस ऑपरेशन की शुरुआत डाचीगाम जंगलों से मिली सूचना के आधार पर हुई थी।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ