Q. बड़ा शिगडी ग्लेशियर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
Answer:
लाहौल-स्पीति
Notes: बड़ा शिगडी ग्लेशियर लाहौल-स्पीति जिले में स्थित है। यह हिमाचल प्रदेश का सबसे लंबा ग्लेशियर है (25 किमी), चौड़ाई 3 किमी है, और इससे चंद्रा नदी को जल मिलता है। यह एशिया के बड़े हिमनदों में गिना जाता है।