Q. बिहार में वहाबी आंदोलन किस वर्ष प्रारंभ हुआ था?
Answer: 1821 ई
Notes: बिहार में वहाबी आंदोलन 1821 ई. में शुरू हुआ। इसका नेतृत्व सैयद अहमद बरेलवी ने किया था। यह आंदोलन ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ मुस्लिम पुनर्जागरण और सुधार के लिए था। इसका केंद्र पटना का फुलवारी शरीफ था।