Q. बारबाडोस की राजधानी कहाँ पर है, जिसने हाल ही में भारत से कोविड-19 टीके प्राप्त किए हैं?
Answer:
ब्रिजटाउन
Notes: बारबाडोस एक द्वीपीय देश है जो उत्तरी अमेरिका के कैरिबियन क्षेत्र में स्थित है। यह एक स्वतंत्र राष्ट्रमंडल देश है, जिसकी राजधानी ब्रिजटाउन में है। बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोतले ने COVID-19 वैक्सीन खुराक के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है।