Q. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है? Answer:
कर्नाटक
Notes: बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक के चामराजनगर जिले में स्थित है। यह देश के प्रमुख बाघ अभयारण्यों में से एक है और इसके पास ही नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान भी है। यह कभी मैसूर साम्राज्य के महाराजा का निजी शिकार क्षेत्र था।