Q. फिल्म Life is Beautiful के निर्देशक कौन हैं?
Answer: रॉबर्टो बेनिग्नी
Notes: ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म "Life is Beautiful" के इतालवी निर्देशक व अभिनेता रॉबर्टो बेनिग्नी (Roberto Benigni) को 78वें वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए गोल्डन लायन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनकी करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म "Life is Beautiful" थी, जो वर्ष 1997 में प्रदर्शित हुई थी जिसने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार दिलाया था।