Q. पृथ्वी पर सबसे बड़ा इम्पैक्ट क्रेटर यिलन क्रेटर (Yilan Crater) किस देश में खोजा गया है?
Answer: चीन
Notes: पूर्वोत्तर चीन में 'यिलन' क्रेटर नामक एक अर्धचंद्राकार गड्ढा पृथ्वी पर पिछले 1,00,000 वर्षों में सबसे बड़ा इम्पैक्ट क्रेटर है। रेडियोकार्बन डेटिंग के आधार पर यिलन क्रेटर लगभग 46,000 से 53,000 साल पहले बना था।