Q. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जुलाई 2025 तक किस राज्य में सबसे अधिक रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन दर्ज किए गए हैं?
Answer: गुजरात
Notes: 14 जुलाई 2025 तक प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM-SGMBY) के तहत 15.45 लाख घरों को लाभ मिला है। फरवरी 2024 में शुरू हुई इस योजना का लक्ष्य मार्च 2027 तक 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाना है। इसमें 40–60% सब्सिडी दी जाती है। गुजरात 5.23 लाख इंस्टॉलेशन (33%) के साथ सबसे आगे है, उसके बाद महाराष्ट्र है।

This Question is Also Available in:

Englishमराठीಕನ್ನಡ
Question Source: 📚ये प्रश्न GKToday Android Application पर हिन्दी करेंट अफेयर्स 2025-26  Daily 20 MCQs प्रश्न श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम का भाग हैं। रु 999/- वार्षिक राशि पर उपलब्ध ये सीरीज दैनिक रूप से हमारे एप्प में अपडेट की जाती है। Download the app here.