Q. पार्वती नदी किस नदी की सहायक नदी है?
Answer: चम्बल नदी
Notes: पार्वती नदी चम्बल नदी की सहायक नदी है| पार्वती नदी को पारा नदी के नाम से भी जाना जाता है| यह नदी विन्ध्याचल की पश्चिमी श्रेणियों से निकल कर ग्वालियर प्रदेश में बहती हुई सिन्ध (या काली सिन्ध) में मिल जाती है। यह नदी राजस्थान व मध्य प्रदेश की सीमा बनाते हुए बाँरा जिले में राजस्थान में प्रवेश करती है तथा बाँरा व कोटा जिले में बहने के बाद पाली गाँव (सवाईमाधोपुर) के निकट चम्बल नदी में मिल जाती हैँ।