Q. पानी के निकट स्थित वह भू-आकृति, जो ढीले कणों से बनी होती है, क्या कहलाती है? Answer:
बीच
Notes: ह्रद संबंधी भू-आकृतियाँ झीलों से जुड़ी होती हैं। इनमें बीच, नखलिस्तान, झील, लवण समतल, तालाब आदि शामिल हैं। पानी के निकट स्थित वह भू-आकृति, जो ढीले कणों से बनी होती है, उसे बीच कहते हैं।