Q. पनामा का इस्तमुस किन दो जल निकायों के बीच स्थित है? Answer:
कैरेबियाई सागर और प्रशांत महासागर
Notes: पनामा का इस्तमुस कैरेबियाई सागर और प्रशांत महासागर के बीच स्थित है। यह उत्तर अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के भूभागों को जोड़ता है। पनामा और पनामा नहर इसी इस्तमुस पर स्थित हैं।