Q.

नैनसुख और मनकू का संबंध किस चित्रकला शैली से है?


Answer: गुलेर चित्रकला
Notes: नैनसुख और मनकू का संबंध गुलेर चित्रकला शैली से है|कांगड़ा स्कूल की चित्रकला में गुलेर चित्रकला शैली का विशेष महत्व है| गुलेर शैली का जन्म 18वीं शती में गुलेर तथा निकटवर्ती स्थानों में हुआ था| गुलेर में कृपालसिंह के समान ही राजा गोवर्धनसिंह ने अनेक चित्रकारों को प्रश्रय तथा प्रोत्साहन दिया था|