Q. निम्नलिखित में से किस गुफा में हाथी के अग्र भाग की शिला स्थित है?
Answer: धौली गुफाएं
Notes: अशोक ने अपनी अवधि के दौरान कई चट्टानों को काटकर इमारतों का निर्माण किया और उनमें से अधिकांश बौद्ध धर्म से संबंधित हैं। बेहतरीन उदाहरणों में से एक भुवनेश्वर, ओडिशा के पास स्थित राजसी धौली गुफाएं हैं जिनमें एक हाथी के सामने के हिस्से की चट्टान की मूर्ति है