Q. निम्नलिखित में से कौन भारत पर मोहम्मद गोरी के हमलों के समय सत्ता में एक क्षेत्रीय हिंदू साम्राज्य नहीं था?
Answer: कश्मीर का करकोटा साम्राज्य
Notes: इस समय (12 वीं शताब्दी के अंत) के बारे में उत्तरी भारत की प्रमुख हिंदू शक्तियों में दिल्ली के तोमर, गढ़वाल, जिन्हें कन्नौज के राठौर, अजमेर के चौहान सत्ता मे थे| । कर्कोटा राजवंश 625 - 885 ईस्वी के बीच सक्रिय था।