Q. निम्नलिखित में से कौन से प्रकार के सिक्के उत्तर-मौर्य काल के दौरान ढाले गए थे? 1) सोना 2) चांदी 3) तांबा नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें: Answer:
1, 2 और 3
Notes: उत्तर-मौर्य काल के दौरान सिक्कों की ढलाई एक महत्वपूर्ण शिल्प थी और इस काल में सोना, चांदी, तांबा, पीतल, सीसा और पोटिन से बने कई प्रकार के सिक्के प्रसिद्ध थे।