Q. निम्नलिखित में से कौन सा सीमेंट उद्योग का कच्चा माल है?
मिट्टी
जिप्सम
चूना पत्थर
कोयला
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही कूट चुनें: Answer:
1, 2, 3 और 4
Notes: सीमेंट का तात्पर्य पोर्टलैंड सीमेंट से है जिसने भवन निर्माण और अन्य निर्माण कार्यों में क्रांति ला दी है। सीमेंट उद्योग के कच्चे माल में चूना पत्थर, मिट्टी, जिप्सम और कोयला शामिल हैं।