Q. निम्नलिखित में से कौन सा प्रमुख रासायनिक यौगिक किडनी स्टोन में पाया जाता है? Answer:
कैल्शियम ऑक्सलेट
Notes: कैल्शियम ऑक्सलेट स्टोन किडनी स्टोन का सबसे आम प्रकार है। जब शरीर में कैल्शियम, ऑक्सलेट, सिस्टीन या फॉस्फेट की मात्रा अधिक और तरल कम होता है, तब किडनी में ठोस कण बनने लगते हैं। पेशाब में ज्यादा ऑक्सलेट होने से कैल्शियम ऑक्सलेट स्टोन बनते हैं।