Q. निम्नलिखित में से कौन इतिहास में "सुल्तान" की उपाधि धारण करने वाला पहला शासक था? Answer:
महमूद गजनवी
Notes: महमूद गजनवी सबुक्तगीन का पुत्र था और उसका जन्म 2 नवंबर 971 को हुआ था। वह सबुक्तगीन का सबसे बड़ा पुत्र था और उनकी मृत्यु के बाद सिंहासन पर बैठा। इतिहास में "सुल्तान" की उपाधि ग्रहण करने वाला वह पहला शासक था।