Q. निम्नलिखित में से कौन अलीपुर बम षड्यंत्र मामले में सरकारी वकील थे? Answer:
अशुतोष बिस्वास
Notes: अलीपुर बम षड्यंत्र की शुरुआत वर्ष 1908 में हुई थी। चित्तरंजन दास दोषियों के पक्ष के वकील थे। अशुतोष बिस्वास इस मामले में सरकारी वकील थे। बाद में 1909 में उनकी अदालत के भीतर हत्या कर दी गई थी।