Q. निम्नलिखित में से किस दर्रे को भारत, चीन और म्यांमार का त्रिकोणीय संगम कहा जाता है?
Answer:
दिफू
Notes: दिफू दर्रा 4,587 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, इस दर्रे के पास भारत, चीन और म्यांमार की सीमा है। अक्टूबर, 1960 में चीन और म्यांमार ने दिफू के निकट अपनी सीमाओं का सीमांकन किया था, जिसके बाद भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश को लेकर सीमा विवाद उत्पन्न हुआ था।