Q. निम्नलिखित में से आईपीसी की कौन सी धाराएं धर्म से संबंधित अपराधों के बारे में बताती हैं? Answer:
धारा 295 से 298
Notes: भारतीय दंड संहिता की धारा 295 से 298 धर्म से जुड़े अपराधों का उल्लेख करती हैं। इनमें पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना शामिल है, जब यह किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से किया गया हो।