Q. नंदुर मधमेश्वर पक्षी अभयारण्य (Nandur Madhmeshwar Bird Sanctuary) किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
Answer:
महाराष्ट्र
Notes: नंदुर मधमेश्वर पक्षी अभयारण्य महाराष्ट्र के नासिक में निफाड में स्थित एक आर्द्रभूमि है। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों का झुंड इस पक्षी अभयारण्य में आ गया है। वन विभाग के अनुसार राजहंस, सारस, नीले चूजे और कई अन्य सहित 30,000 से अधिक पक्षी यहां आ चुके हैं। साइबेरिया के पक्षी कठोर सर्दियों की स्थिति से बचने के लिए यहां प्रवास करते हैं।