Q. दांडी मार्च या नमक सत्याग्रह किस वर्ष आयोजित किया गया था?
Answer: 1930
Notes: दांडी मार्च या 'नमक सत्याग्रह' महात्मा गांधी द्वारा गुजरात के अहमदाबाद में अपने साबरमती आश्रम से दांडी गांव तक आयोजित किया गया था। यह 12 मार्च से 6 अप्रैल, 1930 तक 24 दिनों का लंबा मार्च था। हाल ही में, देश भर में दांडी मार्च की 92वीं वर्षगांठ मनाई गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में इस अवसर पर 'दांडी साइकिल यात्रा' को हरी झंडी दिखाई।