Q. दशकुमारचरितम के लेखक कौन थे और वे किसके दरबार में रहते थे?
Answer: दण्डी , नंदीवर्मन II
Notes: दशकुमारचरितम की रचना दण्डी ने की थी, जो गद्य रोमांस के संस्कृत लेखक थे और छठी-सातवीं शताब्दी में कविताओं के व्याख्याकार थे। भारवी और दण्डी दोनों, क्रमशः किरातर्जुनीयम और दासकुमारचरितम के लेखक, पल्लव दरबार में रहते थे।