Q. दक्षिणी गंगा के मैदानों में कौन-सी मिट्टी मिलती है?
Answer: करैल कैवाल मिट्टी
Notes: दक्षिणी गंगा के मैदानों में करैल कैवाल या पुरानी जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है, जो प्राचीन समय से क्षेत्र में जमा रही है और कम उपजाऊ होती है। इसे बंगाल, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में पाया जाता है।