Q. तुम्मलपल्ले खदान, जिसमें विश्व का सबसे बड़ा यूरेनियम भंडार माना जाता है, किस राज्य में स्थित है?
Answer:
आंध्र प्रदेश
Notes: तुम्मलपल्ले यूरेनियम खदान आंध्र प्रदेश के कदापा में स्थित है। 2011 में भारत के परमाणु उर्जा आयोग द्वारा किये गए सर्वेक्षण के अनुसार इस खदान में विश्व का सबसे बड़ा यूरेनियम का भंडार है।