Q. जेजेरो क्रेटर, जिसकी तस्वीरें हाल ही में खींची गई हैं, किस खगोलीय पिंड में एक क्रेटर है?
Answer:
मंगल
Notes: नासा के परसेवरांस रोवर (Perseverance rover) ने हाल ही में प्राचीन क्रेटर जेज़ेरो क्रेटर (Jezero Crater) के तल की संरचना का अध्ययन करना शुरू कर दिया है। इस रोवर ने क्रेटर के तल पर बिछी चट्टानों पर अपने विज्ञान के साधनों को केंद्रित करना शुरू कर दिया है। इस रोवर के रोबोटिक आर्म में 'वाटसन' नाम के एक कैमरे ने चट्टानों के विस्तृत चित्र लिए हैं।