Q. जी. कमल वर्धन राव ने किस संस्थान के सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला है?
Answer:
FSSAI
Notes: जी. कमल वर्धन राव ने खाद्य नियामक FSSAI (Food Safety and Standards Authority of India) के सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला है। FSSAI स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्थापित एक वैधानिक निकाय है। इससे पहले, राव पर्यटन मंत्रालय के तहत भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थे।