Q. छप्पन का मैदान राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
Answer:
बाँसवाड़ा
Notes: छप्पन का मैदान राजस्थान के बाँसवाड़ा जिले में स्थित है| बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ के बीच माही बेसिन में 56 ग्राम समूहों (56 नदी- नालो का प्रवाह क्षेत्र) का क्षेत्र होने के कारण यह ‘छप्पन बेसिन’ भी कहलाता है।