Q. चावल, मक्का और कपास की फसलें आमतौर पर किस मौसम में बोई जाती हैं?
Answer: खरीफ
Notes: केंद्र सरकार ने हाल ही में 2023 खरीफ सीजन के लिए नाइट्रोजन (एन), फास्फोरस (पी), पोटाश (के) और सल्फर (एस) के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी दरों को मंजूरी दी। चावल, मक्का और कपास भारत की कुछ प्रमुख खरीफ फ़सलें हैं और इन्हें अच्छी वर्षा की आवश्यकता होती है।