Q. गढ़बीठली नाम से किस किले को जाना जाता है?
Answer: तारागढ़ किला
Notes: गढ़बीठली नाम से तारागढ़ किले को जाना जाता है| तारागढ़ का किला राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित है| इसे किले को राजस्थान का जिब्राल्टर और राजस्थान की कुजी भी कहा जाता है| यह किला तारागढ़ की पहाड़ी पर 700 फीट की ऊंचाई पर स्थित है|