Q. गांधीजी ने "करो या मरो" का नारा निम्नलिखित में से किस आंदोलन के दौरान दिया था? Answer:
भारत छोड़ो आंदोलन
Notes: 1942 में क्रिप्स मिशन की असफलता के बाद कांग्रेस कार्य समिति ने भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव पारित किया। उस समय गांधीजी ने कहा, "मुझे पूरी आज़ादी से कम कुछ भी मंजूर नहीं" और "करो या मरो" का नारा दिया।