Q. गग्गल हवाई अड्डा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
Answer: कांगड़ा
Notes: गग्गल हवाई अड्डा कांगड़ा जिले में है। यह कांगड़ा घाटी में स्थित है तथा इसे कांगड़ा एयरपोर्ट और धर्मशाला एयरपोर्ट भी कहा जाता है। इसकी रनवे लंबाई 1372 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर है।