Q. कौन सी कंपनी मुंबई के पहले पूरी तरह से भूमिगत गलियारे कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज मेट्रो की लाइन 3 का संचालन और रखरखाव करेगी?
Answer:
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
Notes: कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज मेट्रो (Colaba-Bandra-SEEPZ Metro) की लाइन 3 मुंबई का पहला पूरी तरह से भूमिगत गलियारा है। इसका संचालन और रखरखाव दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा किया जाएगा। इस मेट्रो लाइन के संचालन और रखरखाव के लिए DMRC को 10 साल की अवधि के लिए अनुबंध दिया गया है।