Q. कोसी नदी का उद्गम स्थल कहाँ स्थित है?
Answer: सप्तकौशिकी (नेपाल)
Notes: कोसी नदी का उद्गम नेपाल के सप्तकौशिकी क्षेत्र में है। इसे बिहार की "सोरोजिनी" भी कहते हैं। सप्तकौशिकी सात सहायक नदियों का स्थान है, जिनसे कोसी बनती है।