Yard 3034 (अजय) एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (ASW SWC) सीरीज़ का आठवां और अंतिम जहाज है, जिसे 21 जुलाई 2025 को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), कोलकाता में लॉन्च किया गया। यह जहाज भारतीय नौसेना की पनडुब्बी रोधी क्षमता, अंडरवाटर डोमेन अवेयरनेस और समुद्री सुरक्षा को मजबूत करेगा। इसमें आधुनिक सोनार, टॉरपीडो और अन्य हथियार लगे हैं।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी