Q. केसरिया बालम पधारों नी म्हारे देश उक्त पर्यटन वाक्य किस मांड गायिका द्वारा गाया गया है?
Answer: मांगी बाई
Notes: केसरिया बालम पधारों नी म्हारे देश उक्त पर्यटन वाक्य मांगी बाई द्वारा गया है| मांगीबाई ने अपने गीतों के संकलन की एक पुस्तक भी प्रकाशित करवाई, जिसे पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र ने अपने सभी पुस्तकालयों में रखवाया है| मांगीबाई ने टीवी सीरियल रंग बदलती दुनिया, प्रौढ़ निदेशालय अहमदाबाद तथा टीवी सीरियल फोर्ट एंड प्लेसेज ऑफ राजस्थान में पार्श्व गायन किया। उन्हें आकाशवाणी महानिदेशालय की ओर से भी नवाजा गया था|