Q. किस संगठन ने सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के साथ MSME क्रेडिट हेल्थ इंडेक्स लॉन्च किया है?
Answer:
ट्रांसयूनियन CIBIL
Notes: सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के सहयोग से ट्रांसयूनियन CIBIL ने MSME क्रेडिट हेल्थ इंडेक्स लॉन्च किया है। यह सूचकांक भारत में एमएसएमई क्षेत्र की वृद्धि और शक्ति को मापता है। MSME क्रेडिट हेल्थ इंडेक्स ट्रांसयूनियन CIBIL द्वारा उधार देने वाले संस्थानों / बैंकों द्वारा दिए गये क्रेडिट डेटा का उपयोग करके बनाया गया है।