नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कालीकट
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) कालीकट की टीम ने हाल ही में सेप्सिस की जल्दी पहचान के लिए कम लागत वाला, अत्यधिक संवेदनशील पॉइंट-ऑफ-केयर डिवाइस विकसित किया है। यह डिवाइस इलेक्ट्रोकेमिकल बायोसेंसर के ज़रिए ग्राम-नेगेटिव बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण की पहचान करने वाले एंडोटॉक्सिन्स को सिर्फ 10 मिनट में ब्लड सीरम से पहचान सकता है। सेप्सिस अगर समय पर न पहचाना जाए तो जानलेवा हो सकता है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ