असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने युवाओं को विदेशों में रोजगार योग्य बनाने के लिए 'मुख्यमंत्री विदेशी भाषा योजना (CM-FLIGHT)' शुरू की है। इसमें जापानी भाषा (JLPT N2 स्तर तक) सहित विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण मिलेगा। यह योजना जापान के SSW वीजा कार्यक्रम से जुड़ी है, जिससे युवाओं को जापान में काम करने का मौका मिलेगा। हर चयनित अभ्यर्थी को ₹1.5 लाख की सब्सिडी दी जाएगी।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ