ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर में भारत का पहला I-GFTCH हब भारतनेत्र पहल के तहत लॉन्च किया। यह सिंगापुर स्थित ग्लोबल फाइनेंस एंड टेक्नोलॉजी नेटवर्क (GFTN) के साथ मिलकर शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य उद्यमिता, इंडस्ट्री स्किल्स, समावेशी वित्त और रोजगार को बढ़ावा देना है। ओडिशा देश में पहली बार AI नीति लागू करने वाला राज्य है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ