Q. किस भारतीय राज्य / केंद्र शासित प्रदेश ने स्वनिर्भर नारी (Swanirbhar Naari) पहल शुरू की है?
Answer:
असम
Notes: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हथकरघा और कपड़ा विभाग की एक पहल 'स्वनिर्भर नारी' (Swanirbhar Naari) का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य राज्य के स्वदेशी बुनकरों को सशक्त बनाना और उनके परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत, सरकार ने 'स्वनिर्भर नारी' वेब पोर्टल के माध्यम से बिना किसी बिचौलिए को शामिल किए सीधे स्वदेशी बुनकरों से हथकरघा वस्तुओं की खरीद करने का निर्णय लिया है।