Q. किस भारतीय व्यवसायी को EY Entrepreneur of the Year 2021 के रूप में नामित किया गया है?
Answer: फाल्गुनी नायर
Notes: नायका की संस्थापक और सीईओ, फाल्गुनी नायर को 'EY Entrepreneur of the Year 2021' नामित किया गया है। फाल्गुनी नायर को हाल ही में हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2022 में सबसे धनी नए प्रवेशकर्ता के रूप में भी घोषित किया गया था।