Q. किस पंचवर्षीय योजना में मानव विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई थी?
Answer: आठवीं
Notes: आठवीं पंचवर्षीय योजना में मानव विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई थी| आठवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 1992 से 1997 तक था| आठवीं योजना का विवरण उस समय स्वीकार किया गया, जब देश एक भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा था। इसके मुख्य कारण भुगतान संतुलन का संकट, बढ़ता हुआ ऋण भार, लगातार बढ़ता-घाटा, बढती हुई मुद्रास्फीति और उद्योग में प्रतिसार था|