Q. किस तीर्थ को सब तीर्थों का भांजा कहा जाता है?
Answer:
मचकुंड तीर्थ
Notes: मचकुंड तीर्थ को सब तीर्थों का भांजा कहा जाता है| मचकुण्ड अत्यंत ही सुन्दर व रमणीक धार्मिक स्थल है जो प्रकृति की गोद में राजस्थान के धौलपुर नगर के निकट स्थित है। यहां एक पर्वत है जिसे गन्धमादन पर्वत कहा जाता है। इसी पर्वत पर मुचुकुन्द नाम की एक गुफा है। इस गुफा के बाहर एक बड़ा कुण्ड है जो मचकुण्ड के नाम से प्रसिद्ध है। इस विशाल एवं गहरे जलकुण्ड के चारों ओर अनेक छोटे-छोटे मंदिर तथा पूजागृह पाल राजाओं के काल (775 ई. से 915 ई. तक) के बने हुए है। यहां प्रतिवर्ष ऋषि पंचमी तथा भादों की देवछट को बहुत बड़ा मेला लगता है| मचकुण्ड का उद्गम सूर्यवंशीय 24 वें राजा मुचुकुन्द द्वारा बताया जाता है।