Q. किताब ए रेहला की रचना किसने की?
Answer:
इब्नबतूता
Notes: किताब ए रेहला की रचना इब्नबतूता ने की। उसने इसमें अपनी यात्रा का वृतांत लिखा। गौरतलब है कि इब्नबतूता एक मोरक्को का यात्री था जो मुहम्मद बिन तुगलक के समय भारत आया और उसने 8 साल तक दिल्ली के काजी के पद पर कार्य किया।