Q. ऑपरेशन ध्वस्त (Operation Dhvast) का आयोजन किस संस्था द्वारा किया गया?
Answer: राष्ट्रीय जांच एजेंसी
Notes: ऑपरेशन ध्वस्त के हिस्से के रूप में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दिन भर का एक विशाल अभियान चलाया गया था। आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्करों के गठजोड़ मामलों में हरियाणा पुलिस और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर 8 राज्यों में यह ऑपरेशन चलाया गया।