Q. 'अवेस्ता' के बारे में निम्न में से कौन सा सत्य है? Answer:
यह एक ईरानी ग्रंथ है
Notes: अवेस्ता ईरानी भाषा का प्राचीनतम ग्रंथ है। इसे जेंद-अवेस्ताके नाम से भी जाना जाता है। यह जरथुस्त्र धर्म का पवित्र ग्रंथ है, जिसमें सृष्टि की उत्पत्ति, कानून, पूजा-पद्धति और पैगंबर जरथुस्त्र की शिक्षाएँ शामिल हैं।